अब हर महीने आएंगे 1000 रुपया ग्रेजुएट बेरोजगारों के खाते में – जिला पदाधिकारी।
जमुई

जमुई – जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन भाoप्रoसेo ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत बिहार के युवाओं को 1000 रुपये का मासिक भत्ता मिलता है, जो 20 से 25 वर्ष की आयु के बेरोजगार, गैर-अध्ययनरत और रोजगार की तलाश कर रहे स्नातकों (कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय से) को अधिकतम दो वर्षों के लिए प्रदान किया जाता है। यह भत्ता उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने या प्रतियोगिताओं की
तैयारी करने में मदद करता है। यह भत्ता युवाओं को प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करता है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाना है। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पूर्व से इंटर अथवा 12 वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को रोजगार तलाश करने हेतु भत्ता का लाभ दिया जा रहा है l उक्त योजना के तहत 20
से 25 वर्ष आयु के वर्ग में आने वाले वैसे युवक/ युवतियां जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों, संस्थाओं से स्नातक ( कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से ) उत्तीर्ण हो एवं स्वरोजगार /सरकारी/ निजी/ गैर सरकारी नियोजन ( अनुबंध /अस्थाई /अस्थाई रूप से ) प्राप्त नहीं किए हैं, कहीं अध्यनरत नहीं है, तथा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, को भी ₹1000 प्रतिमाह की दर से अधिकतम 2 वर्षों तक इस योजना का लाभ देय होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण युवक /युवतियों जो स्वयं सहायता भत्ता की राशि प्राप्त करेंगे उनका रोजगार /स्वरोजगार के लिए क्षमतावर्धन हेतु श्रम संसाधन विभाग बिहार द्वारा निशुल्क कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l




