आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई प्रशासन अलर्ट, सेक्टर पदाधिकारियों को मिला ईवीएम-वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण।
जमुई

जमुई- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार, 3 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला डिग्री महाविद्यालय, सोनपे, जमुई के सभागार में चारों विधानसभा क्षेत्रों—240 सिकंदरा (अ.जा.), 241 जमुई, 242 झाझा एवं 243 चकाई के सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जमुई ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि चुनाव कार्य में सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता इन्हीं की सक्रियता, सतर्कता और दक्षता पर निर्भर करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल सैद्धांतिक जानकारी पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यवहारिक प्रशिक्षण भी आवश्यक है ताकि मतदान केंद्रों पर किसी भी आपात स्थिति का समाधान तत्काल किया जा सके।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 151 सेक्टर पदाधिकारी एवं 151 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी गठित किए गए हैं। इन सभी को विधानसभावार एवं पालीवार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के तकनीकी पहलुओं, उनके संचालन की विधि, संभावित गड़बड़ियों के समाधान और चुनाव के दिन पालन किए जाने वाले सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण सत्र में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी जमुई तथा संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अंत में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को शांति, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।जिला प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल अधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि निर्वाचन कार्य भी अधिक सुगम, व्यवस्थित और पारदर्शी होगा।




