बिहारराज्यलोकल न्यूज़

6 घंटे में पुलिस ने सुलझाया पिकअप लूटकांड, तीन अपराधी गिरफ्तार डीएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी, लूटा गया वाहन और मोबाइल बरामद।

जमुई चकाई

चकाई जमुई ( बिधुरंजन उपाध्याय) – चकाई अनुमंडल अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में ड्राइवर को बंधक बनाकर पिकअप लूट की घटना को पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस दौरान लूटा गया पिकअप वाहन और मोबाइल फोन बरामद कर तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों युवक अपराध

की दुनिया में हाल ही में कदम रख चुके थे और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे। 14 सितंबर 2025 की रात करीब 3:30 बजे चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह–बासुकीटांड मुख्य मार्ग पर चोफला गांव के समीप श्मशान घाट के पास तीन–चार अज्ञात अपराधियों ने सड़क पर बोल्डर, खाट और लकड़ी रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने चकाई थाना क्षेत्र के गादी सिमरिया निवासी ड्राइवर श्याम सुंदर राय और उपचालक

कौशल कुमार राय को रोककर मारपीट की तथा पेड़ से बांध दिया। अपराधी दोनों से मोबाइल छीनकर महिंद्रा पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर JH04U-0751, सफेद रंग) लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर के आवेदन पर चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या–178/25 दिनांक 14.09.25, धारा 309(4) बी.एन.एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड की गंभीरता को देखते हुए

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर झाझा अनुमंडल डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लेते हुए 23 सितंबर 2025 को जमुई डीआईयू टीम ने जमुई रेलवे स्टेशन के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में – केदार कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव (20 वर्ष), पिता–गुलाबी यादव, ग्राम–खैरमा, थाना+जिला–जमुई, छोटू गोस्वामी (24 वर्ष), पिता–मथुरा गोस्वामी, ग्राम–कल्याणपुर, थाना+जिला–जमुई, नीरज सिंह (27 वर्ष), पिता–शैलेन्द्र सिंह, ग्राम–उझंडी, थाना+ जिला–जमुई। पुलिस पूछताछ में तीनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अन्य साथियों के नाम भी बताए। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार छोटू गोस्वामी और नीरज सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या–140/23 दिनांक 27.07.2023, धारा–392 भा.दं.सं. दर्ज है।

इसके अतिरिक्त जिले के अन्य थानों में भी इनके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामदगी में लूटा गया महिंद्रा पिकअप (JH04U-0751), दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। वही छापेमारी दल में शामिल अधिकारी, पु.नि. गजेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, चंद्रमंडीह थाना, पुअनि. दीपक कुमार, चंद्रमंडीह थाना, सिपाही मुकेश कुमार, चंद्रमंडीह थाना, सिपाही मनोज कुमार, चंद्रमंडीह थाना, जिला विशिष्ट आसूचना इकाई, जमुई शामिल थे। तेजी से की गई कार्रवाई और महज छह घंटे में लूटा वाहन बरामद कर अपराधियों की गिरफ्तारी ने पुलिस की तत्परता को साबित किया। डीएसपी ने कहा कि इलाके में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!