चुनाव से पूर्व सोनो में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा, महिला समेत दो गिरफ्तार।
जमुई सोनो

सोनो – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में सोमवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सोनो क्षेत्र से बड़ी सफलता हासिल की।
विभागीय सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने 19.55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से वार्ड संख्या 13 निवासी सूर्य नारायण तमोली और वार्ड संख्या 7 निवासी सोनी कुमारी (पत्नी – मुकेश राय) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। हालांकि, छापेमारी की भनक मिलते ही एक अन्य कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जिलेभर में लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण बना रहे और किसी भी प्रकार से अवैध शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने में न हो सके। उन्होंने कहा कि “विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। अलग-अलग टीमों के माध्यम से रोजाना गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है।”
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब आठ बजे विशेष टीम ने सोनो के विभिन्न इलाकों में एक साथ दबिश दी। इसी दौरान शराब कारोबारियों को धर दबोचा गया। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग की इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव से पहले इस तरह की सख्त निगरानी आवश्यक है। ग्रामीणों का मानना है कि इस कदम से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगेगी और मतदान निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सकेगा। उत्पाद अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।




