जमुई में इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, 14 महाविद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा, कुलपति ने किया उद्घाटन।
जमुई

जमुई – जमुई स्थित के.के.एम. कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार को जमुई–मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत महाविद्यालयों की छात्र-छात्रा टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र न केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, बल्कि खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार द्वारा खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी के अवसर दिए जाते हैं। यह शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में विद्यार्थियों की प्रगति सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम है।”
कुलपति ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीवन में टीम भावना, आत्मविश्वास और धैर्य सिखाता है, जो हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) कंचन गुप्ता ने की। उन्होंने कुलपति का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें बुके और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. श्वेता सिंह, अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. देवेन्द्र कुमार गोयल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि, डॉ. सत्य सुभांगी, प्रो. सरदार राम, प्रो. कैलाश पंडित, डॉ. सुंदर पोले, डॉ. अमोद प्रबोधी, डॉ. लिसा, सुशील कुमार, कृपाल कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह, और कीर्तन कुमार समेत अनेक शिक्षाविद एवं कर्मचारी मौजूद थे। खेल मैदान में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। प्रतिभागी टीमें अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने को उत्सुक दिखीं और समर्थकों की तालियों से पूरा वातावरण गूंज उठा। प्रतियोगिता का यह आयोजन छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और खेलों के प्रति उत्साह जगाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी सशक्त बनाएंगी।




