बिहारलोकल न्यूज़
झाझा से छह धावक राज्य स्तरीय रेड रन-2025 के लिए चयनित, 2 सितम्बर को पटना में दिखाएँगे दमखम।
जमुई झाझा

जमुई झाझा- बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देशन में 22 अगस्त को झाझा में आयोजित जिला स्तरीय रेड रन मैराथन-2025 में विजयी धावकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग से खुशबू कुमारी, अंजनी कुमारी और कल्पना कुमारी, जबकि पुरुष वर्ग से मनीष कुमार, सोनू कुमार और अजीत कुमार का चयन हुआ है। अब ये सभी धावक 2 सितम्बर को पटना में होने वाली राज्य स्तरीय 5 किलोमीटर रेड रन मैराथन में भाग लेंगे।
जिला नोडल पदाधिकारी, आरआरसी जमुई डॉ. राकेश पासवान के नेतृत्व में चयनित प्रतिभागी पटना के लिए रवाना हुए। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, जागरूकता और सामाजिक संदेश को बढ़ावा देना है।





