प्रशांत किशोर ने बिहार में सियासी घमासान में दिया करारा बयान, संजय जायसवाल-संजय यादव पर साधा निशाना।
मधुबनी

मधुबनी – जनसुराज अभियान के तहत बिहार दौरे पर आए रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने शनिवार को कई तीखे बयान दिए। उन्होंने बीजेपी और राजद के नेताओं पर निशाना साधते हुए बिहार की राजनीति में बदलाव का संकेत दिया। जनसभा के दौरान PK ने कहा कि संजय जायसवाल मानसिक तौर पर बीमार हैं और किश्त जारी होने का डर उन्हें पहले से ही फड़फड़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल के बड़े भाई दिलीप जायसवाल ने अभी तक यह नहीं बताया कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज का कब्जा किया या नहीं। PK ने इसे इस प्रकार बयान किया कि जैसे “गीदड़ की मौत आती है तो शहर की ओर भागता है।” सीतामढ़ी में भी उन्होंने संजय जायसवाल पर हमला करते हुए कहा कि उनकी
मानसिक स्थिति और डर साफ दिखाई दे रहा है, और उन्होंने उनके कानूनी नोटिस का भी जिक्र किया। PK ने राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हरियाणा का आदमी बिहार को चलाना चाहता है, जैसे अमित शाह दिल्ली से बैठकर बिहार को चलाना चाहते हैं।” PK ने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं का पर्दाफाश उन्होंने ही किया है, जबकि राजद की ओर से कोई जवाब नहीं आया।मधुबनी में PK ने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “बिहार के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा और पलायन कब बंद होगा, यह बताएं। मोदी-राहुल की लड़ाई में जनता की कोई रुचि नहीं है।” प्रशांत किशोर ने जनसभा में जुटी भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि “2 घंटे तक हम स्टेज तक नहीं पहुंच सके, यह भीड़ बता रही है कि नवंबर में जनसुराज आ रहा है। लोग बदलाव चाहते हैं और अब मोदी-लालू-नीतीश का जाना तय है।” PK के ये बयान बिहार की सियासी हवा में हलचल पैदा कर सकते हैं। उन्होंने अपने अभियान के जरिए यह संदेश दिया कि जनता अब बदलाव चाहती है और भ्रष्टाचार व असमान विकास के खिलाफ जागरूक हो रही है।




