22 वर्षीय एक युवक की मौत झाझा स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर सतीघाट के पास ट्रेन की चपेट में आने से।
झाझा जमुई

झाझा- रविवार को सुबह कोलकाता से अपने घर जाने के लिए झाझा आ रहे 22 वर्षीय एक युवक की मौत झाझा स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर सतीघाट के पास ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान बटिया थानाक्षेत्र के बटिया गांव के रहने वाले वीरेंद्र बरनवाल का
एकलौता पुत्र उत्तम कुमार के रूप में हुई। रेल थाना झाझा को सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसके पास मिले पहचान से जुड़ी कागजात के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजन व ग्रामीण रेलथाना झाझा पहुंचा। जहां रेल पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई की गई। मृतक
कपड़ा व्यवसायी था और अपने दुकान के लिए 12 सितम्बर को वह कोलकाता कपड़ा खरीददारी करने के लिए गया जहां से वह शनिवार को गरीबरथ एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।




