
बरहरवा(अमर कुमार) – पाकुड़ की विधायका निसात आलम ने बरहरवा क्षेत्र की जर्जर सड़क के निर्माण के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा है विधायक निसात आलम ने बताया कि केलाबाड़ी,दिग्घी बरहरवा,रामनगर,सिरासिन, फुटानी मोड होते हुए बंगाल
की सीमा तक सड़क काफी जर्जर हो चुका है यहां पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है,इसलिए इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।इस पर मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया है।जानकारी के अनुसार यह सड़क काफी जर्जर हो चुका है क्योंकि इसके बगल में एनएचआई कि ओर से नई सड़क का निर्माण किया जायेगा, जिसमें अभी काफी समय लगेगा लेकिन यह सड़क काफी पुराना है,जो बरहरवा हाई स्कूल मोड से होते हुए बंगाल के सीमा की ओर जाता है और वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए यह लाइफ लाइन है जो काफी जर्जर हो चुका है।इसलिये पथ निर्माण विभाग से इसका निर्माण
कराया जाये।पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा है,मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है।





