
झाझा- पुलिस अधीक्षक और मद्य निषेध पटना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब से भरा तीन स्कॉर्पियो समेत तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संदर्भ में एसडीपीओ ने पीसी कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारी को मिली सूचना पर पुअनि
अरविंद कुमार, दीपक कुमार,क्षेबर राम,सअनि चंदन कुमार एवं एएलटीएफ की टीम गठित होने के बाद रात्रि करीबन 3 बजे रजला से द्वारपहड़ी जाने वाली रास्ते मे रजला रेलवे हॉल्ट के पास पहुंचे तो स्कॉर्पियो भागने की कोशिश करने लगा लेकिन गठित पुलिस टीम ने तीनों स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर वाहन को जब्त किया और जब तलाशी ली गई तो सभी वाहन से विदेशी शराब बरामद
हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों वाहन के चालक को गिरफ्तार किया जिसकीं पहचान गिद्धौर थानाक्षेत्र के गंगरा गांव निवासी सुमित कुमार, समस्तीपुर जिला के दवईपट्टी के रहने वाले लालू कुमार और सरायगंज निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है। जब्त शराब की बोतल गिनती करने पर अलग अलग ब्रांड के कुल 2192 बोतल यानी 822 लीटर शराब मिला जिसकीं कुल मूल्य करीबन 8 लाख रुपए बताया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लोग इससे पूर्व भी शराब तस्करी कर चुका था। फिलहाल शराब तस्करी के मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जो भी अन्य लोग शामिल है उसकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट चुकी है।




