उपायुक्त ने दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिसदन सभागार होगा उनके नाम से समर्पित।
साहिबगंज

दस दिनों तक जिला वासी सभागार में कर सकेंगे श्रद्धांजलि अर्पित, चित्रों के माध्यम से जानेंगे शिबू सोरेन का जीवन दर्शन-उपायुक्त।
संवाददाता (अमर कुमार) – साहेबगंज जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन के सभागार में शुक्रवार को जिला उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी हेमंत सती ने झारखंड आंदोलन के प्रणेता व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान सभागार की दीवारों पर दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों और उनके संघर्षों को दर्शाने वाले चित्रार्थ को निखारा गया, जिसे देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे।
उपायुक्त हेमंत सती ने इस अवसर पर बताया कि परिसदन सभागार का नामकरण अब दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस दिनों तक सभागार जिला वासियों के लिए खुला रहेगा, ताकि वे यहां आकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें और चित्रों के माध्यम से दिशोम गुरु के जीवन दर्शन को आत्मसात कर सकें।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा एवं प्रोफेसर सुबोध कुमार झा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष और जनसेवा का प्रतीक है।
यह आयोजन जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ किया गया, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदानों से प्रेरणा प्राप्त कर सकें।




