स्वतंत्रता दिवस पर मैडोना इंग्लिश स्कूल में हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ, बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोहा
लखीसराय

लखीसराय : शुक्रवार, 15 अगस्त की दोपहर 1 बजे मैडोना इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से विद्यालय की छात्राओं द्वारा आए हुए अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य श्री निरंजन पासवान, ज्ञान दीप एकेडमी के प्रभारी श्री सुनील कुमार शर्मा तथा संग्रामपुर की मुखिया श्री दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री निरंजन पासवान ने भारत की आजादी में योगदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन उन शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है, जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही देश के भविष्य का निर्माण करती है, और ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है।
ज्ञान दीप एकेडमी के प्रभारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि “आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अब शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
” उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और प्रभारी की भी सराहना की, जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन सफल हो सका।
मुखिया श्री दीपक सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि “बच्चों की यह सोच कि ‘आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे’ यह सिद्ध करती है कि शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि और संकल्प मजबूत है।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, कविता पाठ, भाषण सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खासकर ‘झांसी की रानी’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए विद्यालय के प्रभारी एवं शिक्षकों द्वारा पारितोषिक (इनाम) देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की ओर से पूर्व सिपाही श्री रामाश्रय यादव को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनकी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह और अधिक बढ़ गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। समापन पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




