
लखीसराय – प्रखंड अंतर्गत तमाम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक संग स्वच्छता कर्मियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चानन संग पंचायत सचिव को सूचित कर बताया कि चानन प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक और सभी स्वच्छता कर्मी प्रदेश संघ और जिला संघ के आह्वाहन पर काम बंद करते हुए 20 अगस्त को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
इन लोगों ने कहा कि सरकार काम को लेकर रकम कुछ देती है लेकिन काम सरकारी कार्यालयों में भी लगा दिया जाता है ऐसे में कम पैसों में काम कर पाना बड़ा ही मुश्किल है अगर सरकार हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है तो विपक्ष की सरकार से जाकर अपनी गुहार लगाएंगे। इन लोगों ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ गलत कर रही हैं। वही इस इस दौरान सचिन कुमार, बीरेंद्र कुमार,साहिल कुमार,जैकी कुमार समेत सारे पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल थे।




