स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन, पैक्स अध्यक्षा व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के हाथों
जमुई झाझा

झाझा – ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की पहल पर फतेहपुर गांव में नया स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला गया। शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में पैक्स अध्यक्षा बेबी भारती, जिला स्वास्थ्य समिति जमुई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र तथा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उपकेंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि उपकेंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा। सामान्य बीमारियों का इलाज, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, नवजात शिशुओं की देखभाल एवं अन्य बुनियादी चिकित्सा सेवाएं अब गांव में ही उपलब्ध होंगी। साथ ही आकस्मिक स्थिति में भी ग्रामीणों को तुरंत चिकित्सीय परामर्श और उपचार मिल सकेगा।
उद्घाटन समारोह में सीएचओ अशोक घायल, एएनएम सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उपकेंद्र से गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बड़ी राहत मिलेगी।




