स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में दधीचि देहदान समिति का महत्वपूर्ण कदम।
जमुई

जमुई – स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में दधीचि देहदान समिति ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।समिति ने जिलाधिकारी को जमुई में कॉर्निया रिट्रीवल केंद्र और सिकंदरा में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए

आवेदन दिया है।इस पहल का शहर के लोगों ने स्वागत किया है और इसे सराहनीय कदम बताया है। जमुई में कॉर्निया रिट्रीवल केंद्र की स्थापना से दृष्टिहीन लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें रोशनी की किरण दिखाई देगी। सिकंदरा में ब्लड बैंक की स्थापना से मरीजों को रक्त की कमी नहीं होगी और उन्हें समय पर उचित इलाज मिल सकेगा।इस मौके पर समिति के सदस्य में जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी,संरक्षक प्रोफेसर महेश प्रसाद केसरी,
उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू,संरक्षक चंद्रदेव सिंह, उपसचिव श्रीकांत केसरी,दिलीप साहू,मीडिया प्रभारी अनुपम कुमार,संरक्षक डॉ मनोज सिन्हा,ओमकार बरनवाल,मो.
मोतिउल्लाह,अधिवक्ता राज किशोर गुप्ता,सलाहकार शंभू कुमार,शिव शंकर साहू,डॉ नौशाद अहमद,और डॉ अमर मोदी जैसे प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं।यह पहल जमुई के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।





