
कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव में जहरीले सर्प के दंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान तारकेश्वर शर्मा की पत्नी ममता देवी निवासी – कविलासपुर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि बीती रात परिवार के लोग घर में सो रहे थे। इसी दौरान ममता देवी अचानक उठीं और पति से कहा कि उन्हें सांप ने काट लिया है। इसके बाद काफी तलाश करने पर भी सांप दिखाई नहीं पड़ा।
अचानक बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उन्हें तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन आशा की किरण में उन्हें चंदौली, सकलडीहां और दानापुर अस्पतालों तक ले गए, लेकिन सभी जगह डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही बताया। बाद में झाड़-फूंक के लिए भी ले जाया गया, किंतु कहीं सफलता नहीं मिली। अंततः परिजन शव को लेकर दुर्गावती थाना पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के पति तारकेश्वर शर्मा ने जिला प्रशासन एवं सरकार से मुआवजा राशि की मांग की है।




