सिविल सर्जन द्वारा देर रात्रि तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया गयाऔचक निरीक्षण।
बरहरवा

बरहरवा – सिविल सर्जन- सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिबगंज, डॉ. रामदेव पासवान द्वारा देर रात जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र—बरहरवा,
पतना एवं बरहेट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न अनियमितताएँ एवं सकारात्मक पक्ष सामने आए।
वही सीएचसी बरहरवा में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। संबंधित प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
कई स्टाफ ड्रेस कोड में नहीं थे, उन्हें नियमित रूप से ड्रेस कोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया। वार्ड में साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई।
वही सीएचसी पतना में चिकित्सक कार्य से अनुपस्थित पाए गए। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं किया गया।
अस्पताल परिसर एवं वार्डों की नियमित साफ-सफाई हेतु निर्देश दिया गया। सीएचसी बरहेट में वार्ड एवं ओपीडी की साफ-सफाई संतोषजनक रही।
नवजात शिशु को परिवारजनों द्वारा बाहरी दूध पिलाया जा रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए स्टाफ नर्स को फटकार लगाई गई। परिजनों को शिशु को जन्म से 06 महीने तक स्तनपान कराने के महत्व पर परामर्श दिया गया।
सिविल सर्जन ने सभी केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया।
1. सभी कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
2. ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
3. मरीजों को उच्च संस्थान रेफर करने पर पंजी में कारण स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए साथ ही जिस उच्च संस्थान रेफर किया गया है, अपने संस्थान में उसका पंजीकरण संख्या अनिवार्य रूप से दर्ज करें l
4. अस्पताल परिसर, वार्ड एवं दवा भंडारण कक्ष में सफाई और व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए।
5. बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन एवं उपकरणों के रखरखाव में तत्काल सुधार किया जाए।
सिविल सर्जन ने चेतावनी दी की भविष्य में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।




