संगठन में पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद को सुलझाते हुएआगामी कार्यकाल 2025–2027 के लिए चुनावी प्रक्रिया की रूपरेखा तय हुई।
जमुई

जमुई – गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स की अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चेंबर के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य और जिले के प्रमुख व्यवसायियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन में पिछले कई दिनों
से चल रहे विवाद को सुलझाना और आगामी कार्यकाल 2025–2027 के लिए चुनावी प्रक्रिया की रूपरेखा तय करना था। बैठक में मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं पलकधारी प्रसाद बरनवाल, सदस्यता प्रभारी सतीश वर्मा, अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सचिव शंकर साह, सह सचिव नितेश कुमार केसरी और कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत उपस्थित थे। इसके
अलावा जिले के कई वरिष्ठ व्यवसायी भी बैठक में मौजूद रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ने आपसी संवाद और समझौते के माध्यम से लंबे समय से चल रहे विवाद को समाप्त कराया। विवाद निपटारे के बाद चेंबर का माहौल सकारात्मक हो गया और उपस्थित सदस्यों में संतोष झलका। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी की देखरेख में संपन्न होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि
सदस्यता अभियान की अवधि को सात दिनों के लिए और बढ़ाया जाएगा, ताकि जो व्यवसायी अब तक सदस्य नहीं बन पाए हैं, वे संगठन से जुड़ सकें। इसके लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव पूर्व की भांति पांच पदोंअध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए होंगे। इस दौरान लोकतांत्रिक तरीके से योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। बैठक में संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद केसरी, पूर्व अध्यक्ष सुनील केसरी, पूर्व सचिव मोहन प्रसाद राव, चंद्रदेव सिंह, कन्हैया शाह, कुंज बिहार बंका सहित दर्जनों वरिष्ठ व्यवसायियों ने भाग लिया। उपस्थित व्यवसायियों ने अनुमंडल पदाधिकारी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संगठन अब आपसी सामंजस्य और भाईचारे के साथ जिले के व्यवसायिक विकास की दिशा में कार्य करेगा।




