
लखीसराय- शनिवार, 16 अगस्त को लखीसराय जिले में जाम की पुरानी समस्या से जूझ रहे आमजन को बड़ी राहत मिली।
जिलाधिकारी के निर्देश पर चानन थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद की निगरानी में प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई,
जिससे सड़क पर लगने वाला घंटों का जाम अब महज मिनटों में समाप्त किया जा रहा है।
यह पहल विशेष रूप से उन स्थानों पर देखने को मिली जहाँ पहले टोटो, टेंपो, व चार पहिया वाहनों की अनियमित पार्किंग और अव्यवस्थित
संचालन के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। तैनात पुलिस जवानों द्वारा न केवल यातायात को नियंत्रित किया गया,
बल्कि वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर भी निर्देशित किया गया, जिससे मुख्य बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति में सुधार देखा गया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बारिश के बाद धूप की किरणें काई को साफ कर देती हैं,
उसी तरह इस मुहिम ने बाजार क्षेत्र को जाम से मुक्त कर दिया। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, “अगर रोज इसी प्रकार पुलिस की तैनाती
हो, तो न केवल जाम की समस्या से निजात मिल सकती है, बल्कि उन दुकानदारों की मनमानी भी रोकी जा सकती है जो सड़कों पर वाहन लगाकर सामान की लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं।”
इस व्यवस्था को आगामी जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखते हुए भी लागू किया गया है, ताकि धार्मिक आयोजनों में कोई बाधा उत्पन्न न हो
और आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तर पर भी इसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
जनता को उम्मीद है कि यह पहल केवल पर्व तक सीमित न रह जाए, बल्कि इसे स्थायी रूप से लागू किया जाए,
ताकि लखीसराय संग चानन को जाममुक्त और सुगम यातायात वाला शहर बनाया जा सके।





