रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी
लखीसराय चानन

लखीसराय – शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी।
भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। भाइयों ने उपहार भी बहनों को भेंट किए। क्षेत्र में बरसात की परवाह किये बगैर बहने राखी बांधने अपने भाइयों के घर पहुंची। राखी व मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही व राखी वा मिठाई के दुकानो चौक चौराहों पर मेले जैसा दृश्य रहा और लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीददारी की।
मननपुर लखीसराय चौक चौराहे पर सुबह से ही लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी जो देर शाम तक यथावत रही। भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व सोशल साइट्स पर भी छाया रहा। व्हाट्सएप ग्रुप पर बधाई के दौर एक दिन पहले से ही शुरू था। फेसबुक व व्हाट्सएप पर लोग बहनों के कलाई पर राखी बंधाने की तस्वीर खूब शेयर कर बहन का आशीर्वाद प्राप्त होने की बात लिख रहे थे।




