राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए साहेबगंज जिले के खिलाड़ी
साहिबगंज

साहिबगंज – खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,रांची झारखंड सरकार के द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोहरबादी,रांची में आयोजित तीन
दिवसीय खेल महोत्सव (एथलेटिक्स ) में साहेबगंज जिले से 11 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम रांची पहुंची और इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रांची में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खेल मंत्री सुंदिव्य कुमार सोनू, खेल सचिव
मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर समेत अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया।वहीं इस कार्यक्रम में साहेबगंज जिले से प्रतिभागी के तौर पर शामिल होने वाले खिलाड़ी एमानुएल किस्कू (100 मीटर),परमा हांसदा (200 मीटर), आश्विन नागद्वार (400 मीटर), पिंटू कुम्हार (800 मीटर), संतोष मुर्मू (लंबी कूद),जमादार केरई (ऊंची कूद), चंदन रजवार (त्रिकूद), गौतम महतो, कृष्णा कुमार ,शामू मरांडी 4X100 मीटर के खिलाड़ी है वहीं कोच- योगेश यादव भी इस खेल कार्यक्रम में शामिल होंगे।




