राजस्व महाअभियान 2025 की शुरुआत जमीनी विवादों के सुधार को लेकर,टीम जाकर जागरूक करेंगे।
लखीसराय

लखीसराय चानन – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के द्वारा निर्गत आदेश के तहत अंचल अंतर्गत हल्का के सभी राजस्व ग्रामों में राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जाना है। राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
जिसका उद्देश्य भूमि अभिलेख को उद्यतन एवं शुद्ध करना है। इस अभियान का लक्ष्य डिजिटल कृत भूमि अभिलेख (जमाबंदी) में मौजूद अशुद्धियां का समाधान करना और विरासत या बटवारा के संबंधित नामांतरण (मोटेशन )के आवेदनों को हल्का शिविर में प्राप्त करके नागरिकों एवं भू स्वामियों को सुविधा प्रदान करना है। सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से एक इस पहल के तहत भू अभिलेख के उद्यतन करने के कार्य में ऑनलाइन दाखिल खारिज और ऑनलाइन परिमार्जन शामिल है
हल्का शिविर की तिथि से पूर्व इस आदेश के द्वारा निर्धारित तिथि को प्रत्येक घर-घर जाकर दल को उनकी जनवादी की पंजी एवं पंपलेट बंटवाना है। इस अभियान के मुख्य कई बिंदु है जिनमें प्रथम डिजिटलीकृत जमाबंदियों में त्रुटियों को ठीक करना है इसमें रैयत का नाम खाता खसरा रकवा और लगान इत्यादि अशुद्धियों को सुधारना शामिल है। द्वितीय छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना इसके तहत जिस रैयत की जमाबंदी ऑफलाइन रजिस्टर में मौजूद थी लेकिन ऑनलाइन नहीं हो पाई वैसे रैयत का आवेदन लेकर जमाबंदी विधिवत ऑनलाइन चढ़ाना है।
तृतीय बिंदु में विरासत और बटवारा से संबंधित नामांतरण है इस मामले में किसी भूस्वामी की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी द्वारा यदि सहमति के आधार पर खानकी बंटवारा कर यदि आवेदन करता है तो संबंधित का विधिवत नामांतरण और बटवारा करना होगा इसको लेकर अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है। तैयारी का चरण जो 18 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक होगा इस चरण में जमाबंदी रजिस्टरों का प्रिंट आउट निकालना अधिकारियों, कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित करना और जमाबंदी अथवा पंजी अथवा आवेदन प्रपत्र अथवा पंपलेट वितरण करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करना शामिल है, वहीं दूसरा कार्य नव्या का चयन है जो 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक होना है इसके तहत इस चरण के दौरान प्रत्येक राजस्व ग्राम के लिए गठित दल घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रपत्र, आवेदन प्रपत्र और पंपलेट वितरित करेंगे। 19 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवनों में हल्का बार शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि भू स्वामियों से भरे हुए आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जा सके। हर हल्के में दो शिविर के बीच कम से कम 7 दिन का अंतर होगा। वहीं तीसरे चरणों में अनुवर्ती गतिविधियां जो 21 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर 2025 तक होगा इसमें इस अंतिम चरण का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि शिविरों के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का नियम अनुसार निपटारा किया जा सके। इस अभियान को अंचल के प्रत्येक रैयत तक पहुंचाना एवं उनके सफल तथा सार्थक बनाने हेतु मौजा बार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है इसको लेकर सभी कर्मियों और पदाधिकारी के कार्य का दायित्व निर्धारित भी किया गया है।





