बिहारलोकल न्यूज़
राहुल गांधी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 21 अगस्त को सिकंदरा आगमन।
जमुई

जमुई – वोटर अधिकार यात्रा के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ इंडी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं का 21 अगस्त को सुबह 8 बजे सिकंदरा आगमन प्रस्तावित है। अपने नेताओं के स्वागत
एवं अभिनंदन को लेकर क्षेत्र में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। सड़क के दोनों ओर जगह-जगह बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं। स्वागत के लिए फूल-मालाओं, गाजे-बाजे और हजारों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के जुटने की
संभावना है। जमुई के कांग्रेस नेता सुबोध मंडल, जो बिहार के पूर्व मंत्री स्व अर्जुन मंडल के पुत्र हैं,ने बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर होगा जब जनता अपने नेताओं
का स्वागत करने के लिए उमड़ेगी।उन्होंने कहा कि सिकंदरा की धरती पर नेताओं का स्वागत अभूतपूर्व तरीके से किया जाएगा।




