पुरानी बाजार स्थित काली मंदिर में मंगलवार को वार्षिक काली पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ
जमुई झाझा

झाझा- नगर क्षेत्र और आसपास के कई गांव के लोगों का आस्था का केंद्र नगर के पुरानी बाजार स्थित काली मंदिर में मंगलवार को वार्षिक काली पूजा बड़े ही धूमधाम
के साथ मनाई गई। सुबह से ही मन्दिर में मां काली की पूजा अर्चना को लेकर भीड़ मंदिर में जुट रही थी और लोग फल, फूल, झाप, चुनरी सहित अन्य पूजन सामग्री लेकर माता काली की पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मन्नते मांगते हुए जीवन से कष्टों को दूर कर सुखमय जीवन प्राप्ति की कामना किया। मंदिर में देर दोपहर तक लोगों की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर लगी रही और मन्नत पूरा होने श्रद्धालुओं के द्वारा पाठे की बलि दी गई।
वार्षिक पूजन कमेटी के अध्यक्ष विपुल झा उर्फ इतु झा, उपाध्यक्ष सौरभ झा, कमल किशोर सिन्हा, सचिव आकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद झा, उप कोषाध्यक्ष कन्नू झा, उप सचिव मुन्ना झा ने बताया कि 15 अगस्त से मां काली की आराधना में सम्पुर्ण पाठ प्रारंभ हुआ जो मंगलवार को विशेष पूजा, हवन, बलिदान और भंडारा के साथ सम्पन्न हुआ। कमेटी के लोगों ने बताया कि मंगलवार को मां काली की श्रृंगार पूजन और विशेष पूजन किया गया। मंदिर को विशेष फूलों एवं आकर्षक लाइट एवं अन्य चीजों से बड़ी खूबसूरती के साथ सजाया गया और श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसका भी ख्याल रखा। भक्ति गीत और मां काली के जयकारों से मंदिर परिसर सहित पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ था।




