पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धांजलि सुमन अर्पित।
बरहरवा

बरहरवा संवाददाता (अमर कुमार)- बरहरवा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू की अध्यक्षता में बरहरवा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मनाया।वहीं
मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान भी उपस्तिथ रहें।
स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि आज के ही दिन जन्म लेने वाले स्व. राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे।अप्रत्याशित घटनाक्रम में 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने इस देश की बागडोर संभाली। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था का विकास करने के साथ ही दलबदल विरोधी कानून बनाया। साथ ही पंचायती राज में महिलाओं के लिए आरक्षण व्यवस्था, मतदान की उम्र को 21 से 18 साल किया।अगर राजीव गांधी जी न होते तो शायद दूरसंचार क्रांति नहीं होती और ना ही हमारे पास लैपटॉप और मोबाइल जैसे असेसरीज शायद आज उयलब्ध होता lकभी आपने महसूस किया है कि मोबाइल और कंप्यूटर की वजह से आपके रोजमर्रा के काम कितने आसान हो गए है। आपके तमाम काम घर बैठे-बैठे आसानी से हो जा रहे हैं। न कहीं जाना पड़ता है, न ही समय और पैसा खर्च करना पड़ता है।
आज उनके जन्मदिन पर पूरा देश बेहद कृतज्ञता से उनको नमन कर रहा है, उनकी उपलब्धियों को याद कर रहा है। हम सब देशभक्त कभी नहीं भूलेंगे अपने इस दूरदर्शी सोच वाले नेता को, वहीं मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम रब्बानी, मो नसीरुद्दीन, कमल आर्य ,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास,अश्वनी आनंद, नेहाल अख्तर ,थॉमस रॉबट, अनन्त लाल भगत, मनोज घोष,भोला नाथ महतो,छोटेलाल रामानी, मिथुन मंडल,संतोष झा, अंजुम परवेज,अजीत कुमार रॉय,धर्मेंद्र साहा, राकेश शेख, बिक्की कर्मकार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।




