
गोपालगंज – जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने कहा कि बिहार की जनता अब मोदी, नीतीश और लालू से छुटकारा चाहती है। लोग अब जात-पात की बजाय शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर वोट देंगे। SIR को लेकर चुनाव आयोग पर फिर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के साथ मिलकर चाहे जितने नाम काट दिए जाएं, लेकिन नवंबर में बिहार की जनता इन्हें हटा देगी।
भोजपुरी गायक भरत शर्मा के जन सुराज में शामिल होने पर पीके ने कहा कि जो भी बिहार को सुधारना चाहता है, वह जन सुराज से जरूर जुड़ेगा। भाजपा नेता भीखू भाई दलसानिया का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में जोड़े जाने पर पीके ने कहा कि जिसका नाम काटना या जोड़ना है, कर लें, इस बार बदलाव तय है। बेतिया सदर अस्पताल में मृत व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक लूटने वाले मंत्री रहेंगे, बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती।
उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दी कि नवंबर के बाद बिहार को लूटने वालों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा। राहुल गांधी की बिहार में पदयात्रा पर पीके ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बिहार के बच्चों की शिक्षा-रोजगार के लिए पदयात्रा नहीं की। अब SIR के लिए कर रहे हैं, तो यह अच्छा है। वहीं, तेजस्वी यादव के विधानसभा चुनाव बहिष्कार बयान पर उन्होंने कहा, “वो गीदड़भभकी किसे दे रहे हैं, चुनाव बहिष्कार करना है तो कर दें।”




