बिहारलोकल न्यूज़

पंद्रहवीं और षष्ठी में आय और व्यय का ब्यौरा देने पहुंचे मुखिया और सचिव, बीडीओ से लगी डाट फटकार।

लखीसराय

लखीसराय चानन – प्रखंड कार्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में तमाम पंचायत के सचिव, डाटा इंट्री ऑपरेटर संग गोहरी पंचायत और जानकीडीह पंचायत के मुखिया की एक बैठक सोमवार 18 अगस्त को किया गया। इस बैठक में पंद्रहवीं और षष्ठम वित्त आयोग के आय और व्यय का ब्यौरा मांग किया गया।

इस ब्यौरे में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने पंचायत सचिव को डाट फटकार लगाई और कहा कि पंचायत में आय व्यय के ब्यौरे पर हस्ताक्षर नहीं किया जाना गलत है। अलग अलग पंचायत की इस आय व्यय के ब्यौरे पर पुर्व से ही ये सारा कार्य किया जाना होगा साथ ही दलित महादलित टोले में लगे शिविर में जन्म प्रमाण पत्र का निष्पादन के लिए भी कहा गया। योजना की पूर्ति और बकाया को लेकर बताया गया कि मलिया पंचायत की प्रगति 85% (षष्ठम वित्त), महेशलेटा पंचायत की प्रगति 52% (षष्ठम वित्त) कार्य शेष, ईंटोंन पंचायत की प्रगति 66% (षष्ठम वित्त), लाखोचक पंचायत की प्रगति मात्र 56% रही, कुंदर पंचायत की पंद्रहवीं वित्त से 53% षष्ठम वित्त से 61% कार्य प्रगति रही जिसे धीमी गति बताई गई। दूसरी ओर खर्च, खर्च की प्रामाणिकता व Preventive Expenditure की स्थिति स्पष्ट करने की बात भी कही गई। जांच हेतु चयनित पंचायत में इटौन, गोहरी, संग्रामपुर में पंद्रहवीं वित्त में कार्य असंतोषजनक पाया गया तो वहीं भलुई, महेशलेटा षष्ठम में कार्य होना बाकी बताया गया। वही इसको लेकर कटौती / खर्च रिपोर्ट तुरंत साझा करने की बात सामने आई। वही कहा है कि यह आवश्यक है यह पता लगाने के लिए कि फंड से ऑनलाइन कटौती हुई है या नहीं। वही बीडीओ ने कहा कि लखीसराय जिला पूरे बिहार में bottom में है जिसकी त्वरित सुधारात्मक रिपोर्टिंग जरूरी है। आप अपना रिपोर्ट अद्यतन करें और यथाशीघ्र Google Sheet / MIS पर अपलोड करें। दूसरी ओर पंचायत सचिव को Biometric सिग्नेचर की अद्यतन स्थिति पंचायतों में सुनिश्चित करने की बात कही गई।इस बैठक में जीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर इंदुभूषण जी, जानकीडीह पंचायत के उप मुखिया बिपिन कुमार, गोहरी पंचायत मुखिया रविश चन्द्र भूषण, डाटा इंट्री ऑपरेटर मोहम्मद तनवीर आजमी,रोहित कुमार,आकाश सिन्हा,रौशन कुमार,फैयाज अहमद,रंजन कुमार के संग पंचायत सचिव अरुण कुमार,शंकर पंडित,हीरा लाल पंडित,जितेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य पंचायत के पंचायत सचिव भी पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!