
औरंगाबाद – जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में हुई पीजी छात्रा गौरी कुमारी हत्याकांड ने पूरे जिले को दहला दिया है। 14 अगस्त को परीक्षा देकर लौट रही गौरी का कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इसी बीच भीम आर्मी के
पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने वरीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, कठोर सजा और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। भीम आर्मी नेताओं ने कहा कि इस कठिन समय में संगठन मजबूती से परिवार के साथ खड़ा है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। इस दौरान
रामजनम राम (जिलाध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी कांशीराम), करण पासवान (जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी), दिवाकर पासवान, विकास पासवान, अहमद खान, रंजीत कुमार, संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।




