मिरिया पंचायत के सैकड़ों मतदाताओं का नाम नाजायज ढंग से काटे जाने पर बसपा नेता विकास सिंह ने जताई नाराज़गी।
कैमूर

कैमूर – निर्वाचन विभाग से सुधार की मांग, कहा– नहीं हुई कार्रवाई तो जाएंगे कोर्ट भभुआ विधानसभा क्षेत्र के मीरिया और सोनहन पंचायत में चल रहे मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गए। कई ऐसे मतदाता
जिनका निवास गांव में ही है, उनका नाम गलत तरीके से काट दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी देखने को मिली। बसपा के प्रदेश महासचिव एवं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लाल पटेल ने इस पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित तबके के मतदाताओं का नाम सूची से हटाना पूरी तरह गलत है। अगर निर्वाचन विभाग जल्द सुधार नहीं करता है तो वे
कोर्ट जाने को बाध्य होंगे। विकास सिंह ने बताया कि पार्टी स्तर पर प्रत्येक बूथ पर BLA-2 की नियुक्ति की जा रही है ताकि मतदाताओं की समस्याओं को बूथ स्तर पर ही अधिकारियों तक पहुँचाकर समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदाता के अधिकार की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर बसपा के भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीतांबर कुमार, महासचिव राजाराम रवि पटेल, राजेश सिंह, बिपिन यादव, दीपक श्रीवास्तव, जीतेन्द्र राम, महावीर राम, सोनू पासवान, संतोष सिंह, ओम प्रकाश यादव, जय राम कुशवाहा, अर्जुन पासी, अंगद पटेल, डब्लू पासवान, इमामुद्दीन खलीफा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।




