बिहारलोकल न्यूज़

मैं मुसलमानो को निमंत्रण देने आया हूं, पूरा बिहार बदल रहा है आप किनारे मत बैठो आओ इसका भागीदार बनो – पीके 

अररिया

अररिया – यह मुसलमान की आबादी है और मैं मुसलमान को निमंत्रण देने आया हूं। पूरा बिहार बदल रहा है सारे लोग बिहार में बदलाव की और बढ़ गए हैं आप किनारे मत बैठो आओ इसका भागीदार बनो, इसमें जद्दोजहद में शामिल होइए। बिहार को बदलने के लिए जितनी भूमिका हिंदुओं की है उतनी ही जिम्मेदारी मुसलमानो को भी है। आइए लालटेन में किरासन तेल बनकर मत जलिए अपने बच्चों का भविष्य अगर रोशन करना चाहते हैं तो जनसुराज में जुड़िए।

आज की भीड़ यह दिखा रही है कि पूरा बिहार बदलाव के लिए तैयार है लालू नीतीश और मोदी का सफाया होने वाला है और बिहार में नई व्यवस्था आने वाली है जिसका नाम है जनसुराज। मेरे भाई ऐसा है यहां पर जो जनता आई है उससे से जाकर पूछ लीजिए कि क्या मैं लॉलीपॉप लेकर आया हूं या प्रशांत किशोर के जद्दोजहद को देखकर ये लोग आए हैं। ढाई बरस से प्रशांत किशोर ने जद्दोजहद की है और किसी को पता हो या ना हो इस्लाम के मानने वाले लोगों को पता है कि ईमानदारी से किया गया जद्दोजहद कभी बर्बाद नहीं जाएगा। ढाई बरस से प्रशांत किशोर ने जो जद्दोजहद किया है उसी का यह नतीजा है की बिहार में एक नई व्यवस्था बना रही है जिसका नाम है जनसूराज और यह व्यवस्था यहीं पर नहीं रुकेगी। जब यह व्यवस्था बनेगी जो बिहार में तो यहां से लड़ाई लड़ेगी इसके अलावे आगे भी जाएगी और जो लोग भी समाज के गरीब वंचित अति पिछड़ा मुस्लिम को डरा रहा है उनके साथ हिसाब किया जाएगा। मेरे भाई हमने कहा कि किसी का वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटेगा अगर इलेक्शन कमीशन किसी का नाम काटता है तो सुप्रीम कोर्ट ने अभी डायरेक्शन दिया है किसी का नाम नहीं काटा जाना चाहिए उसका नाम प्रकाशित होने दीजिए। अगर आपका नाम कटा है तो आप लोग हमको अपनी बात बताइए। आपका नाम जुड़वाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। दूसरी बात इलेक्शन कमीशन को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का रूलिंग है सबको ध्यान रखना चाहिए। इलेक्शन कमीशन नागरिकता को तय नहीं करता है यह सिर्फ सरकार का हक है इसलिए डरने की बात नहीं है और अगर दो चार पांच लोगों का नाम कट भी गया है तो डरने की बात नहीं है जितने लोगों का नाम लिखा गया है उतने लोग संकल्प ले कि एक आदमी भी घर पर नहीं बैठेगा सब लोग जाएगा और वही लोग नीतीश और भाजपा को हराने के लिए काफी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!