कोचिंग से लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, घर का बुझा चिराग,परिवार में मचा कोहराम।
कैमूर

कैमूर- सोनहन थाना क्षेत्र के सादे कवई गांव के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक से लौट रहे दसवीं क्लास के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान तमाड़ी गांव निवासी अजय चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अभय कुमार भभुआ टाउन हाई स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र था। वह रोज की तरह सोनहन से कोचिंग कर के अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सादे कवई गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अभय की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके साथ बाइक पर सवार अन्य दो दोस्तों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। मीरीया पंचायत समिति प्रतिनिधि रिंकू कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि मृतक घर का इकलौता बेटा था, जबकि उसकी तीन बहनें हैं। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मृतक गरीब परिवार से था, इसलिए उसके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।




