
साहिबगंज- गुरुवार को बोरियो प्रखंड अंतर्गत बांझी पंचायत के मंडवा गांव में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित तालाब स्थल पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देना एवं उनके अभिषरण को सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर
जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा किसानों को तालाब के मेढ़ एवं आसपास की भूमि में बागवानी को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। विशेषकर केला, पपीता, ओल, स्ट्रॉबेरी एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों जैसी नगदी फसलों की खेती को अपनाने पर बल दिया गया, ताकि
किसान बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकें।साथ ही भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं के तहत पंप सेट, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के लाभ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा करने की अपील की गई।बैठक में उपस्थित किसानों ने इन योजनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखाई एवं आगामी समय में इनसे लाभान्वित होने की आशा व्यक्त की।




