किऊल वृंदावन हरिजन टोला की बदहाल स्थिति, विधायक आवास से महज़ 300 फीट दूर गंदगी का अंबार।
लखीसराय

लखीसराय- किऊल वृंदावन स्थित हरिजन टोला के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, लेकिन काम कराने की बारी आती है तो कोई सुनवाई नहीं होती।” यह टोला सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव के
आवास से महज़ 300 फीट की दूरी पर है, इसके बावजूद यहां की स्थिति नारकीय बनी हुई है। गलियों में नाला नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा रहता है। गली-गली में कचरा और गंदगी का अंबार लगा है। नालियों का पानी और कूड़े-कचरे से होकर दोपहिया वाहन तो दूर, आम आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय
लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में यह समस्या और भयावह रूप ले लेती है। गंदगी और जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। शायद हरिजन जाति समझ ऐसा किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द नाला निर्माण और पानी निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि इस इलाके के लोगों को नारकीय जीवन से निजात मिल सके।




