कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को लेकर कैमूर कांग्रेस ने की कड़ी निंदा।
भभुआ

भभुआ – पटना स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को लेकर कैमूर कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन, भभुआ में बैठक कर कड़ी निंदा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “भाजपा मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि “पटना में कांग्रेस दफ्तर का गेट तोड़ा गया, हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाई गईं, गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं। यह भाजपा की गुंडागर्दी है जिसकी कांग्रेस निंदा करती है। हम कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि धैर्य रखें, समय आने पर कांग्रेस इसका जवाब जरूर देगी।”
उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे मंत्री और कार्यकर्ता ही हिंसा पर उतारू हो जाएं तो लोकतंत्र के लिए यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय तिवारी तथा संजय सिंह (भगवानपुर) ने भी घटना की निंदा की और घायल नेताओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया था। देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और बवाल शुरू हो गया। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैनर की डंडियों व पत्थरों से हमला किया और वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और इस मामले में भोपुरा गांव निवासी रफीक रिजवी उर्फ राजा को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में राधेश्याम सिंह कुशवाहा, संजय तिवारी, संजय सिंह भगवानपुर ने बयान जारी किया।




