कांग्रेस द्वारा किया गया संगठन सृजन कार्यकर्म का आयोजन, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भी हुए समल्लित।
साहेबगंज

साहेबगंज (अमर कुमार) – सृजन 2025 कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को को संगठन सृजन कार्यकर्म का आयोजन,साहिबगंज परिषदन में सभी ग्राम पंचायत कमेटी की समीक्षात्मक बैठक की गई। ीा बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकतुल्लाह खान ने किया, वहीं इसके मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह साहेबगंज जिला के प्रभारी मणि शंकर भी उपस्थित रहे।इस बैठक में साहेबगंज जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।बैठक में ग्राम पंचायत कमिटी एवं B.L.O.की गठन को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
उसके उपरांत मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह साहेबगंज जिला के प्रभारी मणि शंकर ने साहेबगंज परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पंचायत समिति का गठन किया जा रहा है,पिछले 20 दिन से ये कार्यक्रम चल रहा है और उसी की समीक्षा करने के लिए आज समीक्षा बैठक जिला कांग्रेस कमेटी साहिबगंज के द्वारा आहुत की गई है। वहीं यह बताया गया कि किस प्रखंड में कितने पंचायत बने,साथ
ही संगठन में कैसे मजबूती दिया जा सकता है।जो पदाधिकारी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं उनको कैसे हम लोग और मनोबल ऊंचा करके प्रस्तुत करें तो जो पदाधिकारी काम में कोताही बरत रहे हैं उनपर भी विचार किया जाएगा।यह सब बातों पर गहन विचार विमर्श किया गया।साथ ही मणि शंकर ने बताया कि पंचायत समिति के गठन हो जाने के उपरान्त सभी पदाधिकारियों को पहचान आई कार्ड भी निर्गत किया जाएगा। समीक्षात्मक बैठक के उपरांत कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस की एक बैठक किया गया,जिसमें नगर एवं वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में विचार विमर्श किया गया।इसके उपरांत बोरियो प्रखंड के बड़ा तौफीर पंचायत में बैठक कर पंचायत कमेटी का गठन कर नवनियुक्त पदाधिकारीयों को मुख्य अतिथि मणि शंकर के द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं इस बैठक में मुर्शाद अली,मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव,इख़लाक नदीम,अनिल ओझा,नावेद अंजुम,सरफ़राज़ आलम, अली कुरैशी,कमरूल अंसारी,अजय कुमार यादव,देबू विश्वास,रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर,सद्दाम हुसैन,मो रिज़वान,ऐनुल हक़ अंसारी,सलाउद्दीन,राजेश कुमार सिंह, मो बदरुद्दीन, देवेन्द्र ठाकुर,परवेज़ आलम, मनोज ओझा, महेन्द्र पासवान,सतीस कुमार पासवान, राहुल चौबे, खालिक शेख, विकाश सिंह,शकीलअहमद, औरंगज़ेब,निरंजन रॉय, गणेश मंडल एवं अन्य कई कांग्रेसजन शामिल रहे।




