कैमूर में ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 54 नई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, अशोक चौधरी और जमा खान ने किया उद्घाटन।
जमुई

कैमूर – बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार को कैमूर जिले के हटा प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने कुल 54 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹151.67 करोड़ है। इसके साथ ही उन्होंने 37 अन्य सड़कों का शिलान्यास किया, जिन पर ₹115.44 करोड़ की लागत से कार्य शुरू किया जा चुका है।
इस अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “ग्रामीण सड़क सिद्धि एवं प्रबंधन कार्यक्रम” के तहत सड़क निर्माण, रखरखाव और विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसे बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।”
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास शामिल है। कार्यक्रम में मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में आधारभूत संरचना का तेजी से विस्तार हुआ है।” ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैसे ये योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचकर आमजन को लाभ पहुंचा रही हैं। इस मौके पर रिमोट के माध्यम से सैकड़ों सड़कों का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और ग्रामीणों के लिए पारंपरिक भाई भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें विकास में सहभागी बनाना रहा।





