कैबिनेट बैठक के बाद सियासी घमासान, विजय सिन्हा और अशोक चौधरी आमने-सामने, कृषि फर्म की जमीन पर शुरू हुआ विवाद।
पटना

पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (26 अगस्त 2025) को हुई कैबिनेट बैठक में 26 एजेंडों पर मुहर लगी। लेकिन बैठक के बाद अचानक सियासी तापमान बढ़ गया। उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा तथा जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी
आपस में भिड़ गए।सूत्रों के अनुसार, अशोक चौधरी सरकार की योजना के लिए जेडीयू मंत्री जमा खान के जिले में कृषि फर्म की जमीन ट्रांसफर कराने पर अड़े थे। इस पर विजय सिन्हा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कृषि फर्म की जमीन किसानों के लिए है और इसे केवल कृषि विभाग के नियमों के तहत ही किसी अन्य विभाग को
दिया जा सकता है। इसी मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विजय सिन्हा ने अशोक चौधरी को “अपने ग्रामीण विकास विभाग पर ध्यान देने” तक की नसीहत दे डाली। जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह टकराव नया नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक सीट को लेकर मनमुटाव पहले से ही चल रहा है। अशोक चौधरी का आक्रामक तेवर पहले भी चर्चा में रहा है। 22 अगस्त को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में वे मंच से ही भड़क गए थे और कह डाला था – “मुझे आपका वोट नहीं चाहिए।”




