जनसुराज पार्टी में शामिल होने के बाद कैमूर पहुंचे हेमंत चौबे, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
कैमूर

कैमूर – जनसुराज पार्टी में शामिल होने के बाद कैमूर पहुंचे हेमंत चौबे, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत भाजपा पर साधा निशाना, कहा – भ्रष्ट नेताओं से जनता को बचाएगी जनसुराज सरकार पटना में जनसुराज पार्टी की सदस्यता लेने के बाद रविवार को हेमंत चौबे अपने गृह जिला कैमूर पहुँचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। चौबे, बक्सर के
पूर्व कद्दावर नेता, बिहार सरकार के मंत्री व सांसद रहे स्व. लालमुनि चौबे के बेटे हैं। माना जा रहा है कि वे चैनपुर विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी होंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत चौबे ने कहा कि वे अपने पिता की विचारधारा पर चलकर जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा पर
निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा में भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की भरमार है, जिनका आचरण और चरित्र समाज के लिए खतरा है। इन्हें हटाने का काम सिर्फ जनसुराज कर सकती है।” उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार जनसुराज की सरकार बनेगी और प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनेंगे। चौबे ने कहा कि जनसुराज मिशन पर काम कर रही है, न कि कमीशन पर। पार्टी का लक्ष्य भ्रष्टाचार खत्म कर युवाओं को बेहतर रोजगार देना और बिहार को विकसित राज्य बनाना है। इस मौके पर जनसुराज के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। हेमंत चौबे के पार्टी ज्वाइन करने से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।




