
जमुई (संवाददाता)- आगामी मेंस हीरो हॉकी एशिया कप 2025 के तहत शनिवार को ट्रॉफी गौरव यात्रा का जमुई में जोरदार स्वागत किया गया। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित समारोह में जिला प्रशासन, एनसीसी कैडेटों, खेल प्रेमियों और बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
17 से 29 अगस्त तक बिहार के सभी 38 जिलों सहित देशभर में भ्रमण कर रही यह ट्रॉफी जब जमुई पहुंची तो जिलेभर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ट्रॉफी दल ने जिलाधिकारी नवीन कुमार को ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद डीएम और एसपी ने हॉकी स्टिक से बॉल पास कर पास द बॉल सेरेमनी का शुभारंभ किया, जिससे समारोह में रोमांच छा गया।
इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, डीईओ और जिला खेल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। डीएम नवीन कुमार ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और ऊर्जा लाता है तथा मुख्यमंत्री के प्रयास से बिहार को पहली बार एशिया कप जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का गौरव मिला है। उन्होंने युवाओं से खेल के हर क्षेत्र में दमखम दिखाने की अपील की।
एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी खेल के माध्यम से नया इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होने वाले मेंस हीरो हॉकी एशिया कप के प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
यात्रा दल के टीम लीडर शिव प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा और दर्शक टिकटजेनी एप से टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही, मैचों का सीधा प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) पर किया जाएगा।
एनसीसी कैडेटों और खेल प्रेमियों ने अनुशासन व जोश का परिचय दिया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षकों, विभागीय कर्मियों और गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही। सत्कार के बाद ट्रॉफी गौरव यात्रा बांका के लिए रवाना हो गई।




