जमुई में 26 दिनों में 480 मरीजों का हुआ ईसीजी परीक्षण, गिद्धौर सीएचसी में सर्वाधिक 103 जांच।
जमुई गिद्धौर

जमुई- जिले में 1 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 480 मरीजों का ईसीजी परीक्षण किया गया। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 103 ईसीजी टेस्ट गिद्धौर सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दर्ज किए गए। इसके बाद झाझा रेफरल अस्पताल में 89, खैरा सीएचसी में 69, लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में 61, तथा चकाई रेफरल अस्पताल में 51 जांच हुई। वहीं जमुई सदर अस्पताल ईसीजी कॉर्नर में 33, इस्लामपुरनगर पीएचसी अलीगंज में 25, सिकंदरा सीएचसी में 22, सोनो सीएचसी में 19 और बरहट पीएचसी में 8 ईसीजी परीक्षण किए गए। इस संबंध में गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरोत्तम सिंह ने कहा “स्वास्थ्य
विभाग की प्राथमिकता है कि हृदय रोग संबंधी जांच हर जरूरतमंद मरीज तक आसानी से उपलब्ध हो सके। गिद्धौर सीएचसी में अधिक संख्या में ईसीजी परीक्षण होना इस बात का संकेत है कि लोग जागरूक हो रहे हैं और समय पर जांच करवा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में और भी ज्यादा मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।” उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीनें और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी लगातार गांव-गांव तक लोगों को सुविधा देने
के लिए तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने मरीजों से अपील की कि हृदय से संबंधित किसी भी लक्षण या समस्या को नज़रअंदाज न करें और तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच करवाएं। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ती जांच संख्या इस बात का भी संकेत देती है कि लोगों में अब स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। विभाग का मानना है कि समय पर ईसीजी और अन्य चिकित्सकीय जांच से गंभीर हृदय रोगों की पहचान और इलाज आसान हो जाता है।




