
जमुई – जमुई जिला भर के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली, जहां राखियों, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
महिलाएं और बच्चियां सजे-धजे थालों में रक्षासूत्र, रोली, चावल और मिठाइयां सजाकर अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम और विश्वास की डोर बांधने के लिए पहुंचीं। गांव-गांव में भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते की झलक देखने को मिली।
बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए राखी बांधी, वहीं भाइयों ने बहनों की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प दोहराया। घर-घर में पारंपरिक व्यंजन बनाए गए और परिवारजन मिलकर उत्सव का आनंद लेते रहे।
जिले के स्कूलों, सामाजिक संगठनों और महिला मंडलों ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कुछ संस्थाओं ने अनोखी पहल करते हुए सैनिकों, पुलिसकर्मियों, अनाथ बच्चों और बुजुर्ग आश्रमों में जाकर राखी बांधी और मिठाई वितरित की। बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मुख्यालय से लेकर दूरस्थ गांवों तक रक्षाबंधन की खुशी और भाईचारे का माहौल छाया रहा। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं और प्रेम, सौहार्द व एकता के संदेश को आत्मसात किया।




