
साहिबगंज – झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड संसाधन केंद्र के माध्यम से प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालक एवं बालिका आयु वर्ग 14वर्ष, 17वर्ष तथा 19 वर्ष के लिए कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल समेत अन्य खेलो का आयोजन किया जा रहा है, वहीं प्रखंड से चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर भाग लेंगे।साहेबगंज प्रखंड के सिध्दो-कान्हू कान्हु स्टेडियम में दूसरे दिन खो खो के मैच खेले गए जिसमें बालक 14 वर्ष के वर्ग के
विजेता – यू एम एस पटवार टोला।
बालक 17 वर्ष के विजेता – + 2 कोदरजन्ना वहीं बालक 19 वर्ष के
विजेता – + 2 कोदरजन्ना और बालिका 17 वर्ष के
विजेता – + 2 कोदरजन्ना
उपविजेता- सी एम एस ओ ई, पोखरिया वहीं
बालिका 19 वर्ष के विजेता – + 2 कोदरजन्ना के रहें। वहीं इस मौके पर बी.पी.ओ सुकृति ,राजीव कुमार,
सोनेलाल मंडल,राकेश कुमार राका,प्रियंका कुमारी,सरिता कुमारी माखन, सुभाष कुमार समेत अन्य थे।
वहीं बोरियो प्रखंड अंतर्गत दूसरे दिन प्रखंड बोरियों के लिए जीरूल मध्य विद्यालय मैदान में एथलेटिक्स की स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया।




