जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सदर जमुई एवं नगर परिषद जमुई में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन, उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा
जमुई

जमुई – विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर शनिवार, 2 अगस्त 2025 को जमुई जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सदर जमुई एवं नगर परिषद जमुई में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, नगर परिषद जमुई एवं झाझा तथा नगर पंचायत सिकंदरा में भी इस विशेष शिविर की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन (सोमवार से रविवार) कार्यालय अवधि में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्वाचकों द्वारा दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल की जा सकती हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। ऐसे सभी नागरिक जिनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में किसी कारणवश दर्ज नहीं हो सका है, वे प्रारूप-6, घोषणा पत्र (परिशिष्ट-घ) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसी तरह जो नागरिक अपने नाम, पते या विवरण में संशोधन या स्थानांतरण कराना चाहते हैं, वे प्रारूप-8 के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन दे सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जो आवेदक बिहार के बाहर के अन्य राज्यों की मतदाता सूची से नाम हटाकर बिहार की मतदाता सूची में नाम स्थानांतरित कराना चाहते हैं, उन्हें भी प्रारूप-8 के साथ घोषणा पत्र (परिशिष्ट-घ) अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। शिविरों में आम जनता की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं तथा निर्वाचक स्वयं उपस्थित होकर अपना नाम जुड़वाने अथवा संशोधित कराने हेतु आवेदन दे सकते हैं।




