झोलाछाप चिकित्सक के कारण गर्भवती महिला की मौत, परिजनों में आक्रोश – दुर्गावती सर्विस रोड जाम।
कैमूर

कैमूर – जिले के मोहनिया नगर स्थित दुर्गावती सर्विस रोड पर बुधवार की सुबह फर्जी तरीके से संचालित मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान कौड़ीराम निवासी चंदन सिंह की पत्नी श्वेता सिंह के रूप में हुई है। हालांकि नवजात बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद झोलाछाप
चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दुर्गावती सर्विस रोड को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची और अस्पताल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान मोहनिया अंचलाधिकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहीं। घटनास्थल पर पहुँची मोहनिया विधायक
संगीता कुमारी ने कहा कि जिले में चल रहे फर्जी अस्पतालों की सूची मांगी गई है, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगीता कुमारी, विधायक मोहनिया, विजय कुमार सिंह, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल, चंदन सिंह, मृतका के पति, पुष्पलता कुमारी, अंचलाधिकारी मोहनिया ने जानकारी दी।




