झाझा नारगंजो मुख्य रेलखंड स्थित चिरैयापहाड़ी के पास बुधवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद।
जमुई झाझा

जमुई झाझा- झाझा नारगंजो मुख्य रेलखंड स्थित चिरैयापहाड़ी के पास एक अज्ञात युवती का शव बुधवार को मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल रेलवे ट्रेक की मरम्मती करने वाले रेलकर्मी की नजर चिरैयापहाड़ी के पास अप लाइन के पोल संख्या 357/9-11 के पास युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था मे दिखाई
दिया तो हो हल्ला मचाते हुए झाझा स्टेशन मास्टर को सूचना दिया गया जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर
पुअनि दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव की शिनाख्त को लेकर अगल बगल के गांव में पता लगवाया लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सका। इधर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल जमुई भेज कर शव की शिनाख्त को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट चुकी है।




