
जमुई झाझा – झाझा के श्री श्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में इस साल की दुर्गा पूजा को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है। पूजा समिति की बैठक में तय हुआ कि पिछले साल की ही टीम इस बार भी पूरी जिम्मेदारी
निभाएगी। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद मुरारी और संयोजक प्रभाष कुमार बंका ने बैठक में साफ कहा कि आयोजन उतना ही भव्य और अनुशासित होना चाहिए जितना श्रद्धालु उम्मीद करते हैं। पूजा के दिनों में आने वाले भक्तों
को सुविधा देना समिति की प्राथमिकता रहेगी।बैठक में मौजूद सदस्यों ने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए तय किया कि वे पहले से भी ज्यादा समर्पण के साथ काम करेंगे। इस दौरान कई स्थानीय गणमान्य भी मौजूद रहे
और उत्साह का माहौल देखने लायक था। झाझा की गलियों में अब धीरे-धीरे मां दुर्गा के स्वागत की आहट सुनाई देने लगी है।




