जदयू की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम हर घर दस्तक अभियान ने पकड़ी जोर, शैलेन्द्र रावत कर रहे अगुआई।
जमुई झाझा

झाझा- बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा राज्य में किए गए कार्यों को लेकर जदयू की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम हर घर दस्तक अभियान के तहत रविवार को जदयू नेता शैलेन्द्र रावत की अगुवाई में नगर क्षेत्र के खलासी मुहल्ला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को जदयू नेता ने 2005 के बाद सीएम
नीतीश कुमार की अगुवाई में बदलते बिहार की पूरी व्याख्या से प्रकाशित बुक भी वितरण किया गया। जदयू नेता ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के द्वारा 2005 से बिहार की कमान सम्भालते ही बिहार को अपराधमुक्त बनाते हुए राज्य में विकास की गाड़ी चलाई जो अब राज्य के हर पंचायत और हर गांव तक पहुंचा है। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। झाझा
विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने सीएम के विचारों पर चलकर झाझा विधानसभा क्षेत्र में भी सरकार की हर योजनाओं को धरातल पर उतारा और लोगों को फायदा मिला। वर्तमान में बिहार में 125 यूनिट बिजली, पेंशनधारियों को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए देने, सरकारी फॉर्म भरने में युवाओं को 100 रुपए शुल्क निर्धारित कर देने सहित अन्य कई लाभकारी योजनाओं को लागू किया जिसका लाभ लेने वाले लोग सीएम
नीतीश कुमार के इस कार्य पर अपनी प्रशंसा जाहिर कर अपना पूर्ण विश्वास जदयू पार्टी के प्रति दे रहे है। शैलेंद्र रावत, योगी सिंह, बलवंत सिंह,मो आफताब,विजय शर्मा,इस्राफील अंसारी,अमित यादव,एकराम अंसारी, बिट्टू खान,बबलू शर्मा,सत्यनारायण जी, वहाब मिया, तेजनारायण ठाकुर,रामजी पासवान,विजय शर्मा




