
जमुई गिद्धौर- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने बिहार में दस्तक दे दी है। शुक्रवार, 22 अगस्त से गिद्धौर सहित जमुई जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई
है। जुलाई और अगस्त की शुरुआत में वर्षा की कमी से जहां धान व अन्य खरीफ फसलें सूखने लगी थीं, वहीं अब खेतों में नमी बढ़ने से जलस्तर में सुधार दर्ज किया जा रहा है। किसान उपेंद्र यादव, शिव प्रसाद रावत, पवन रावत और ध्रुव सिंह ने बताया कि अब तक सूखे जैसे हालात थे और बुआई मुश्किल से हो पा रही थी, लेकिन बारिश ने फसलों को नई जान दे दी है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ उत्तर की ओर खिसक चुका है और आने वाले दिनों में राज्य में अच्छी वर्षा की संभावना बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में बिहार व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 15–35 मिमी तक की मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।
बारिश की वापसी से किसानों में राहत का माहौल है और अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि मानसूनी बरसात कितनी स्थिर रहती है।




