गिद्धौर में दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की आम बैठक में आय-व्यय का विवरण जारी
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर- शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से गिद्धौर के पंच मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों की एक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू ने की। बैठक में वर्ष 2024 में आयोजित दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा का आय-व्यय विवरण कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी ने ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों के बीच रखा। समिति की आय में निर्मल प्रितम (किकु) डाक साज वास्ते से 36,000 रुपए, कूपन से 6,23,117 रुपए, मेला तहबजारी से 70,720 रुपए, मेला स्थायी दुकान से 3,52,051 रुपए, खेल-तमाशा से 10,70,000 रुपए, पाठाबली कूपन से 1,62,900 रुपए, पलंग एवं गाछ से 1,87,200 रुपए, वर्ष 2025 के लिए टावर झूला लगाने का अग्रिम 1,51,000 रुपए तथा वर्ष 2023 का शुद्ध बचत 4,98,000 रुपए रही। वहीं व्यय में पूजा मद में 3,93,990 रुपए, रिपेयरिंग मद में 54,315 रुपए, प्रतिमा ठठरी रिपेयरिंग एवं तालाब से लाने की मजदूरी में 14,381 रुपए, त्रिपुरा सुन्दरी तालाब की सफाई व लाइट व्यवस्था पर 14,000 रुपए, मंदिर में रंग-रोगन पर 38,960 रुपए, पंडाल, लाइट, रोड लाइट एवं साउंड पर 6,93,510 रुपए, दंडवत घाट की सफाई एवं फूलधार फेंकने पर 1,49,520 रुपए, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स व कूपन छपाई पर 1,02,339 रुपए, मेला एवं विधि व्यवस्था पर 35,780 रुपए, छठ घाट सफाई हेतु 1,84,050 रुपए, मंदिर जीर्णोद्धार पर 78,580 रुपए तथा अन्य खर्च पर 23,000 रुपए खर्च किए गए। इस प्रकार समिति के कुल आय 31,50,988 रुपए में कुल व्यय 17,82,425 रुपए हुए। जिसके बाद समिति के पास शुद्ध बचत 13,68,563 रुपए शेष हैं। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के पदाधिकारियों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा। पूर्व पदाधिकारी ही आगामी वर्ष 2025 की दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा के आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। बैठक में वासुदेव शर्मा, फुचो सिंह, पीयूष कुमार, कन्हैया सिंह, संतोष रावत, बिक्की कुमार, संतोष कुमार सिंह उर्फ लड्डू, उत्तम झा उर्फ राजा, शुभम कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, सूरज साह, संतोष रविदास, जानी मांझी, महेश प्रसाद रावत, गोंगा साव, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




