
गिद्धौर- गिद्धौर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत शक्ति उपकेंद्र गिद्धौर के जेईई धीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के चलते लाइन बाधित रहेगी। इस अवधि में उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध नहीं हो पाएगी।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें। अपने मोबाइल फोन चार्ज कर लें, पानी की टंकी भरकर रखें तथा बिजली से संबंधित जरूरी कार्य पूर्व में ही पूरा कर लें, ताकि बाधा अवधि में असुविधा न हो।
वहीं, बिजली विभाग के एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट गौतम भारती ने बताया कि इस शटडाउन का असर गिद्धौर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गुगुलडीह एवं कुमारडीह फीडर पर भी पड़ेगा। इन क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।



